चुरचु: पोर्टल बंद रहने से मईया सम्मान योजना ठप, महिलाओं की उम्मीदें सरकार की फाइलों में दबी
पोर्टल बंद रहने से मईया सम्मान योजना ठप, महिलाओं की उम्मीदें सरकार की फाइलों में दबी चुरचू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविरों में इन दिनों महिलाओं की भीड़ अभूतपूर्व रूप से बढ़ी है। आर्थिक सहयोग और सामाजिक सम्मान से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने पहुंच रही महिलाओं के हाथ में आवेदन है।