कुम्भराज: कुंभराज और रुठियाई में खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली ज़ब्त
Kumbhraj, Guna | Nov 5, 2025 गुना कलेक्टर के निर्देशन में 5 नवंबर को कुंभराज में एक ट्रैक्टर ट्राली एम सेंड का अवैध परिवहन करते और रुठियाई में ट्रैक्टर लोडर मिट्टी का अवैध खनन कर विक्रय पाए जाने पर जप्त किए गए हैं। 5 नवंबर को खनिज अधिकारी सचिन वर्मा ने बताया, कुंभराज और रुठियाई थाने में पुलिस के सुपुर्द दोनों वाहनों को किया गया है। प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।