सिंगरौली: बीना परियोजना में एनसीएल की एक विशेष "सुरक्षा बैठक" का किया गया आयोजन, निदेशक सुनील प्रसाद सिंह रहे मौजूद
बीना परियोजना में एनसीएल की एक विशेष "सुरक्षा बैठक" का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने की।क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी, कोलियरी सुरक्षा अधिकारी, परियोजना अभियंता (सिविल), कर्मकार निरीक्षक (खनन, विद्युत एवं यांत्रिक) और ककरी, बीना, कृष्णशिला एवं खड़िया परियोजनाओं के मुख्य कार्यकारी एजेंसियों के सुरक्षा अ