बटियागढ़: गेवलारी पुलिया के पास दो ट्रकों की टक्कर, 2 घायल, बटियागढ़ अस्पताल भेजे गए, बटियागढ़ थाना क्षेत्र में हुई घटना
बटियागढ़ बक्सवाहा मार्ग पर गेवलारी पुलिया के पास आज शनिवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक के चालक परिचालक दो लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया बताया जा,एक ट्रक पहले से सड़क पर खड़ा था तभी अचानक दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी,घटना में चालक परिचालक बुरी तरह केबिन में फंस गए जिन्हें समाजसेवियों की मदद से निकाला