बटियागढ़: बटियागढ थाना क्षेत्र: छोटी चढ़ाई पर दूध से भरा टैंकर पलटा, चालक घायल
दमोह-छतरपुर स्टेट हाइवे पर बटियागढ़ थाना क्षेत्र की छोटी चढ़ाई पर दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया,घटना में टैंकर चालक घायल हुआ जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ भेजा गया,बताया जा रहा टीकमगढ़ से दूध लेकर टैंकर जबलपुर जा रहा था घाटी पर टैंकर ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे पलट गया,घटना की सूचना बटियागढ थाना पुलिस को भी दी गई