बटियागढ़: बटियागढ़ पुलिस थाना परिसर में नवरात्र पर्व की धूम, देर रात तक चली भजन संध्या, उमड़ी लोगों की भीड़
बटियागढ़ पुलिस थाना परिसर में शारदीय नवरात्र पर्व की धूम है शुक्रवार रात माता रानी के दरबार में जबलपुर से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने आकर्षको भजनों और धार्मिक गीतों की प्रस्तुतियां दी..भजन संध्या में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे..भजन संध्या देर रात तक जारी रही जिसका लोगो ने भरपूर आनन्द लेते हुए मां जगतजननी का जागरण किया