दौसा: सैंथल सागर बांध की नहर नहीं खोलने की मांग को लेकर बगीची में बैठक आयोजित हुई
Dausa, Dausa | Oct 12, 2025 सैंथल सागर बांध के नीचे बोहराजी की बगीची में आम जनसभा का आयोजन रविवार को शाम 5 बजे हुआ जिसमें आसपास के सभी गांवो क्षेत्र के लोगों ने इस जनसभा में पहुंचे ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाई और नहर को नहीं खोलने के लिए सभी ग्रामीण ने इस वर्ष अच्छी बरसात होने से नहर नहीं खोलने का निर्णय लिया। ग्रामीणों का कहना है कि अगले वर्ष बरसात होती है तो नगर खुलवाई जायेगी।