नैनवां: नैनवा कस्बे स्थित मॉल में हुई चोरी का 10 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा, व्यापारियों में व्याप्त है रोष
Nainwa, Bundi | Nov 10, 2025 नैनवा मॉल में हुई चोरी का 10 दिन बाद भी नहीं हो पाया खुलासा,व्यापार संगठन की चेतावनी भी रही बेअसर,बढ़ती हुई चोरियों को लेकर व्यापारियों और आमजन में आक्रोश पुलिस प्रशासन की विफलता से जनता में भय का माहौल। व्यापारी ने चोरी की घटना की जल्द खुलासे की मांग की है।