रेवदर: रेवदर के मंडार में पुलिस ने युवक के बैग से चार पिस्टल की बरामदगी की, गश्त के दौरान कार्रवाई की, आरोपी की तलाश जारी
Reodar, Sirohi | Oct 8, 2025 रेवदर के मंडार थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई जब पुलिस गश्त कर रही थी उसी दरमियान एक संदिग्ध युवक के बैग से चार देसी पिस्तौल बरामद की गई युवक उसे दरमियां अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया घटना रात लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है जिसको लेकर के एसपी डॉक्टर प्यारेलाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि में RAC कांस्टेबल गगश्त कर रहा था