पेण्ड्रा रोड गौरेला: GPM जिले में अत्यधिक ठंड के कारण कलेक्टर ने शालाओं के संचालन समय में किया परिवर्तन, छात्रहित को ध्यान में रखते हुए
जीपीएम जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव20 नवंबर से सभी सरकारी, निजी व अनुदान प्राप्त स्कूल नई समय-सारणी में चलाने का आदेश जारी,दो पाली वाले स्कूल पहली पाली 9 से साढ़े 12 बजे, दूसरी पाली 12 बजकर 45 मिनट से 4 बजकर 15 बजे तक,एक पाली वाले स्कूल—साढ़े 10 से साढ़े 3 बजे तक संचालित होंगे। आदेश 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी।