कालापीपल: कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने अभिनेता अरहान पटेल के साथ देखी 'तू मेरी पूरी कहानी'
रविवार को कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी सिनेमाघर में तू मेरी पूरी कहानी फिल्म देखने पहुंचे,बड़ी बात यह रही कि तू मेरी पूरी कहानी फिल्म के मुख्य अभिनेता अरहान पटेल भी इस दौरान सिनेमाघर में मौजूद थे।बता दें कालापीपल के आगखेड़ी गांव के निवासी अरहान पटेल द्वारा तू मेरी पूरी कहानी फिल्म में मुख्य अभिनेता का रोल निभाया है।वही अरहान ने भी फिल्म देखीं।