दुर्ग: दुर्ग जिले की पुलिस अब उन बदमाशों की तलाश कर रही है, जो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर डाल रहे हैं
दुर्ग जिले की पुलिस अब उन बदमाशों की तलाश कर रही है। जिनमें बदमाश सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर डाल रहे है। पिछले चार दिनों में पुलिस ने 100 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला है। इनमें से हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले 14 लोगों पर कार्रवाई की गई है। वहीं 20 से ज्यादा नाबालिग और युवकों को समझाइश देकर छोड़ा गया है।