पंचकूला: पंचकूला पुलिस की सख्ती: बिना नंबर प्लेट और छेड़छाड़ वाली प्लेटों पर 10 माह में 9907 चालान
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने बीते दस माह में बिना नंबर प्लेट, गलत पैटर्न व छेड़छाड़ की गई नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 9907 चालान जारी काटे है। इनमें 544 चालान बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के हैं, जबकि 9363 चालान ऐसे वाहनों के काटे गए हैं जिनकी नंबर प्लेटों में छेड़छाड़ की गई थी जैसे टेप लगाकर अंक छिपाना या नंबरों को गलत तरीके स