नकुड: अम्बेहटा में चोरों ने सक्रेप के गोदाम से लाखों रुपए की बैटरी चुराई, घटना सीसीटीवी में कैद
अंबेहटा में नकुड़ रोड स्थित एक स्क्रैप गोदाम से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया - चोर गोदाम की पिछली दीवार तोड़कर भीतर घुसे और करीब दस बैटरियां चोरी कर ले गए- पूरी वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है- पीड़ित नदीम निवासी मोहल्ला कोटला ने बताया कि चोरी गई बैटरियों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है