मुरार: ग्वालियर: सहेली से दोस्ती के लिए देवर को बुलाया, रेप का आरोप लगाकर ₹10 लाख मांगे
Morar, Gwalior | Oct 17, 2025 ग्वालियर में सहेली से दोस्ती कराने देवर को बुलाया:रेप का आरोप लगाकर मांगे 10 लाख रुपए, भाभी समेत 5 पर FIR, 2 आरोपी अरेस्ट ग्वालियर में मुरैना के एक युवक को उसकी रिश्ते की भाभी ने अपनी सहेली से दोस्ती कराने बुलाया था। दोनों को एक रूम में भेज दिया। बाद में सहेली का दोस्त, भाभी आ धमकी। उन्होंने रेप का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपए की मांग की।