हलसी: हलसी अंचल कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन, स्थानांतरण के बाद अंचलाधिकारी को विदाई दी गई
मंगलवार के अपराह्न 4 बजे हलसी अंचल कार्यालय में कर्मियों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह स्थानांतरण के उपरांत अंचलाधिकारी सुश्री अंजलि को कार्यालय कर्मियों द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी गई. सुश्री अंजलि का मुंगेर सदर स्थानांतरण हुआ है. नव प्रतिस्थापित अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय का अभिवादन किया गया.यहां कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.