बख्तियारपुर: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए बख्तियारपुर पुलिस ने टाल में किया फ्लैग मार्च
आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लगातार सक्रिय होकर इलाके का भ्रमण कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार शाम करीब 4 बजे बख्तियारपुर थाने के SI मनमोहन कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के साथ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन थाना क्षेत्र के टाल इलाके घांघ,मिसी समेत आधा दर्जन गांव में फ्लैग मार्च किया।