गिरिडीह: हिंसा कांड में नेता विभाकर पांडेय को मिली जमानत, अदालत ने दी सशर्त राहत
मुफस्सिल थाना कांड संख्या 377/2024 के संदर्भ में गिरफ्तार राजनीतिक नेता विभाकर पांडेय को शुक्रवार को 4 बजे अपर सत्र न्यायाधीश–I की अदालत से जमानत मिल गई। मामले के अनुसार, 21 दिसंबर 2024 को दमोदर यादव की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।