धुमाकोट: धुमाकोट में भौंन खालूडांडा मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की हुई मौत और एक घायल
बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई की भौन खालूडांडा मार्ग पर चिमचोणिया दंगल के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई । जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। सूचना पर धुमाकोट पुलिस, sdrf ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। घटनास्थल पर दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया ।