बड़ेराजपुर: विधायक नीलकंठ टेकाम ने सिरसीकलार में निर्माण कार्यों के लिए किया भूमिपूजन
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने ग्राम पंचायत सिरसीकलार में तीन अलग अलग निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन किया है।विधायक नीलकंठ टेकाम ने सिरसीकलार के ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा की केंद्र और राज्य की सरकार देश की जनता के हितैसी है.ग्राम हाथीपखना में 1.50 लाख रूपये के नलकूप खनन कार्य,लच्छू घर से कोट तक 6 लाख रूपये से लं. 200 मीटर सी.सी.सड़क निर्माण कार्य है.