मेजा तहसील क्षेत्र के चिलबिला के पास आज गुरुवार दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने टोटो रिक्शा में मारी टक्कर। टोटो रिक्शा में बैटरी चार महिलाएं हुई घायल। घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच में पुलिस जुटी। घायल महिलाएं बरहा कला की निवासी बताई जा रही है