हटा: हटा कृषि उपज मंडी में किसानों से गाली-गलौज, किसान देर रात थाने पहुंचे, कार्यवाही की मांग
Hatta, Damoh | Nov 11, 2025 हटा कृषि उपज मंडी में देर रात विबाद की स्थिति निर्मित हो गई,किसानों ने एक व्यापारी के मुनीम और लड़कों पर बेबजह गालीगलौज और अभद्रता के आरोप लगाये, काफी देर तक मंडी परिसर में विवाद की स्थिति बनी रही,बाद मे सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे किसान हटा थाना पँहुचे और एक आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की