केसरिया: डुमरियाघाट थाना अंतर्गत दुबौली बांध से रंजन यादव और अरुण यादव को 80 लीटर चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया
जिले के डुमरियाघाट थाना अंतर्गत दुबौली बांध से रंजन यादव व अरुण यादव को 80 लीटर चोरी के डीजल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तथा विवेक कुमार पुलिस बल को देख कर भागने में सफल हो गया। तीनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करपुलिस आगे की कार्रवाई में जूटी हैं। जानकारी मंगलवार दोपहर करीब 03 बजे मिली।