हरिद्वार: चोरी के तहत दर्ज मुकदमे में फरार वारंटी को रानीपुर पुलिस ने रोशनाबाद से किया गिरफ्तार
रानीपुर पुलिस ने चोरी के तहत दर्ज मुकदमे में लगातार फरार चल रहे और न्यायालय में पेश न हो रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। मीडिया को जानकारी देते हुए रानीपुर पुलिस ने सोमवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि वारंटी आशु शातिर किस्म का है और चोरी के तहत दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर रोशनाबाद स्थित उसके घर पर डेविस देकर वारंटी को गिरफ्तार किया गया।