#Operation Shikanja वर्ष 1996-2000 के मध्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ
Sadar, Lucknow | Aug 19, 2025 #Operation Shikanja वर्ष 1996-2000 के मध्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा वितरित मार्जिन मनी ऋण निगम व बैंक के अधिकारी/कर्मचरियों के साथ मिलीभगत कर रुपये 06 लाख 42 हजार का गबन करने वाला अभियुक्त खुर्शीद अहमद E.O.W. टीम द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। Helpline number 9454408100