डेरापुर: मुंगीसापुर में मामूली विवाद पर युवक से हुई मारपीट, पत्नी की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुंगीसापुर गांव निवासी अलका पांडे ने डेरापुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे उनका पति अखिलेश बाइक से कस्बा मुंगीसापुर जा रहा था। जैसे ही वह मुंगीसापुर बंबे के पास पहुंचे तो गांव के आमिर और अरमान की बाइक उनकी बाइक से छू गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।आरोप है कि गाली-गलौज के विरोध पर आमिर और अरमान ने उसे पीट दिया।