खलारी: मैक्लुक्सिगंज में मुठभेड़, कुख्यात प्रभात राम को लगी गोली
Khelari, Ranchi | Oct 13, 2025 सोमवार को खलारी के मैक्लुक्सिगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आईं है।मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी प्रभात राम गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका एक साथी संजय राम को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। घटना के बाद सोमवार दोपहर तीन बजे खलारी पुलिस ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अपराधियों के पास से एक कार्बाइन...