पट्टी: गौरामाफी बाजार की हाईमास्ट लाइट दो साल से खराब, बाजार के लोग परेशान
आसपुर देवसरा क्षेत्र के गौरामाफी बाजार के मध्य लाखों रुपए का लगवाया गया हाईमास्ट खराब होने से स्थानीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जहां पर तीन सौ के आसपास दुकाने हैं। गौरामाफी बाजार में लगाई गई हाईमास्ट लाइट दो वर्ष से तिराहे पर शोपीस बना हुआ है। जिससे रात के समय पूरा बाजार क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। अंधेरे के चलते लोग परेशान होते हैं।