बरियारपुर: देश मे समाजवादी पॉटी 37लोकसभा क्षेत्रों मे जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर उभरी सपाईयो मे खुशी की लहर
इस लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी तीसरे बड़ी पॉटी के रुप मे उभर कर आई समाजवादी पार्टी के सर्मथकों मे खुशी की लहर देखा गया।जहॉ कार्यकत्ताओं ने जमकर मिठाई बाटते हुऐ अखलेश यादव के नेत्रीत मे देश के भबिश्य निर्भर करेगा।