सिरौली गौसपुर: नबीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर महिला को पीटा, पुलिस से शिकायत पर टिकैत नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नबीपुर गांव के निवासी विक्रम की पत्नी रमापति ने बताया हमारा जमीन का विवाद मंगल पुत्र सुखराम से काफी दिनों से चल रहा था मंगल ने लेखपाल व ग्राम प्रधान के माध्यम से सुला समझौता भी किया था दबंगई के तौर पर महिला को पीटा महिला के कमर व पेट में गंभीर चोटे आई पुलिस से शिकायत टिकैतनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आज दिन सोमवार समय लगभग 10:00 बजे टिकैतनगर पुलिसजांच जुटी