रूड़की: चाव मंडी के पास राजकीय इंटर कॉलेज में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
रुड़की में चाव मंडी के पास राजकीय इंटर कॉलेज में आज ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम हमारा हक है। इस हक को हम सरकार से हर हाल में लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में बड़ा आंदोलन किया जा रहा है।