कालापीपल: कालापीपल पुलिस का विशेष अभियान: नाबालिग और स्कूली बच्चों को नशे से बचाने की मुहिम
कालापीपल में पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य नाबालिग और स्कूली बच्चों को धूम्रपान और नशे की लत से बचाना था। शुक्रवार शाम 4 बजे कालापीपल पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न केफे और रेस्टोरेंट की आकस्मिक चेकिंग की।इस दौरान प्रतिष्ठानों की जांच की गई। संचालकों को चेतावनी दी गई कि नशीले पदार्थ विक्रय ना करें।