सिमरिया: सिमरिया चौक पर तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइकों को रौंदा, तीन घायल, दो गंभीर
सिमरिया चौक मे सोमवार को शाम 4.30 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक साथ दो बाईको को रौद दिया। यह हादसा इतना जोरदार था कि दोनो बाईक पिकअप वाहन के नीचे आ गये जबकि दोनो बाईको पर सवार लोगो ने कुदकर जान बचाई। इस घटना मे घायलो की पहचान पुण्डरा गांव निवासी बालेश्वर साव,आशा देवी व विनोद कुमार के रूप मे की गई। घायल तीनो एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगो