पीलीबंगा: पीलीबंगा पुलिस ने 140 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित एक कार चालक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
पीलीबंगा पुलिस ने आज सोमवार को 140 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित एक कार चालक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया है। चैनदान उ. नि.ने मय टीम दोराने गस्त रोही 29 एसटीजी से कारचालक अरविंद को 140 किलोग्राम डोडा पोस्ट मय ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में केस दर्ज कर जांच शुरू की।