चान्हो: चान्हो में कल्याण विभाग द्वारा 90 साइकिलों का वितरण किया गया
Chanho, Ranchi | Oct 15, 2025 चान्हो प्रखंड परिसर में बुधवार दोपहर दो बजे कल्याण विभाग के द्वारा 90 साइकिल का वितरण मध्य विद्यालय रघुनाथपुर अपग्रेड हाई स्कूल चान्हो को किया गया इस मैके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल दास चान्हो विधायक प्रतिनिधि मारवाड़ी उरांव अब्दुल्लाह अंसारी चारवा उरांव कांग्रेस नेता शिव उरांव अजीत कुमार सिंह लतीफ अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।