बंशीधरनगर (नगर उंटारी): पाल्हे कला वार्ड 17 में विवादित रास्ते का सीमांकन, उपायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू
गढवा डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र के पाल्हे कला वार्ड संख्या 17 में मुख्य वस्ती के आम रास्ते का बुधवार की दोपहर करीब 3बजे सीमांकन कराया। सीमांकन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह रास्ता वर्षों से विवादित था और अतिक्रमण के कारण लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही थी।ग्रा