श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा गत दिनों कराहल तहसील के निरीक्षण के दौरान तहसील कराहल में प्रचलित एक प्रकरण में रिपोर्ट लंबित रखने पर दिये गये निलंबन के निर्देशो के क्रम में एसडीएम बीएस श्रीवास्तव द्वारा सेसईपुरा पटवारी भगवती प्रसाद शर्मा एवं मोरवन पटवारी दीवान सिंह बाजोरिया को शुक्रवार को शाम 06 बजे निलंबित कर दिया गया है।