कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर परिषद भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पंजीकरण सुविधा शुरू करेगा
सुप्रीम कोर्ट के स्वत संज्ञान मामले में दिए गए आदेश के बाद शहरी निकायों ने आम सूचना जारी कर लोगों को दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। इधर झुमरी तिलैया नगर परिषद के सीटी मैनेजर लिमांशु कुमार ने सोमवार को 1 बजे बताया कि शीर्घ ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी। किसी एंजेसी को इसके लिए अधिकृत किया जायेगा।