पीड़िता रीना देवी के अनुसार,मोरसंडा स्थित विवादित जमीन उनके दादा स्व० डोमन साह के नाम से खतियानी जमीन है।इस जमीन का नियमित रूप से लगान रसीद भी कटाया जा रहा है।अभी इस जमीन के चार डिसमिल हिस्से पर उनका निजी घर बना हुआ है।पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस के ही टुनटुन पोद्दार, मुनचुन पोद्दार और मंटा पोद्दार ने उनकी जमीन के एक हिस्से पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है