बमोरी: मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई में ग्राम सोनखरा की 2 हेक्टेयर शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
Bamori, Guna | Oct 17, 2025 उक्त भूमि शासन द्वारा शासकीय हाई स्कूल भवन एवं पंचायत भवन निर्माण के लिए आवंटित की गई है। अतिक्रमण हटाने के उपरांत मौके पर ही भूमि का सीमांकन कर ग्राम पंचायत सोनखरा को सुपुर्द किया गया, जिससे आगामी दिनों में निर्माण कार्य आरंभ किया जा सकेगा। इस संबंध में पंचनामा भी तैयार किया गया।
मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही में तहसीलदार बमोरी देवदत्त गोलिया, नायब तहसीलदार |