ठीकरी: ठीकरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किसानों को भुगतान न करने वाला व्यापारी अहमदाबाद से गिरफ्तार
ठीकरी पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर भेजा जेल।जानकारी अनुसार किसानों की डालर चना की उपज को खरिदी कर उन्हें भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी उज्जवल उर्फ विक्की पिता नवीन जैन (उम्र 27 वर्ष), निवासी कृष्णपुरा नान्द्रा जिला खरगोन को ठीकरी पुलिस ने सन् 2024 में केस दर्ज कर न्यायालय पेश किया वहीं किसान ने अपना पक्ष रखा।