सारवां: सारवां प्रखंड के 128 विद्यालयों में संख्यात्मक जांच परीक्षा, 1801 प्रतिभागियों ने लिया भाग
Sarwan, Deoghar | Sep 21, 2025 न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के 128 सरकारी विद्यालयों में अवस्थित जन चेतना केंद्र के माध्यम से सूचीबद्ध 15 उम्र से अधिक उम्र धारकों का संख्यात्मक जांच परीक्षा लिया गया। इस अवसर पर कुल 1801 प्रतिभागियों ने प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों पर आयोजित संख्यात्मक जांच परीक्षा में भाग लिया। इस अवसर पर संबंधित शिक्षक प्रतिभागी उपस्थित थे।