बावड़ी: भोपालगढ़: SIR के तहत बीएलओ घर-घर दे रहे दस्तक, शत-प्रतिशत ऑनलाइन कार्य सुनिश्चित करने में जुटी टीम
Baori, Jodhpur | Nov 28, 2025 SIR के तहत भोपालगढ़ क्षेत्र के बीएलओ घर-घर दे रहे दस्तक,शत प्रतिशत ऑनलाइन कार्य करने के लिए जबरदस्त कर रहे मेहनत, शत प्रतिशत समय पर करने के लिए तहसीलदार रामनिवास गोदारा के नेतृत्व में कार्य तेजी से,सुपरवाइजर जेठाराम जाखड़ महिला टीम की लगातार मोनिटरिंग करवा रहे ऑनलाइन आवेदन,औस्तरा में शत प्रतिशत आवेदन पत्र हुए पूर्ण,वहीं बाकी अभियान में लगातर मेहनत कर रहे है।