दतिया नगर: झाँसी में सड़क दुर्घटना में घायल वनकर्मी ने तोड़ा दम, ज़िला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेंवढ़ा चुंगी बाईपास रोड पर रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल वन श्रमिक कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल को दतिया से झाँसी रेफर किया गया था, जहां रविवार रात्रि में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सोमवार सुबह 11 बजे जिला अस्पताल पर शव का पीएम किया गया।