सोजत: नगर पालिका सोजत रोड ने दीपावली पर शहर के लोगों को दी बड़ी सौगात, सभी स्ट्रीट लाइट लगाई गई दूधिया रोशनी वाली
Sojat, Pali | Oct 17, 2025 सोजत रोड नगर पालिका बनने के बाद इस बार दीपावली पर शहर के लोगों को सुविधा के साथ-साथ सौंदर्य करण को लेकर नगर पालिका सोजत रोड की ओर से एक नई सौगात दी गई है । अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे शहर में दूधिया रोशनी वाली स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है । शनिवार की शाम तक पूरे शहर व सरकारी भवन पर यह लाइटर लगा दी जाएगी ।