डेहर: एनटीपीसी जलाशय में मिला अज्ञात महिला का शव, पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटों के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज शव गृह में रखा गया
Dehar, Mandi | Oct 16, 2025 डैहर क्षेत्र के एनटीपीसी कोलडैम में लावारिस शव का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने पहचान हेतु शव गृह में 72 घंटों के लिए रखा गया है।।पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टि में लावारिस शव किसी अज्ञात महिला का होना पाया गया है और उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है।dsp भारत भूषण ने गुरुवार शाम 4 बजे बताया कि शव की पहचान ने होने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।