बड़नगर: भाटपचलाना पुलिस ने खेत से केबल चोरी करने वाले गिरोह को जहरीली शराब के साथ पकड़ा
थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी व उनकी टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध क्रिया कलाप करने वाली अपराधियों के विरुध्द कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम खरसौदकला व आसपास खेती से लगातार बोरी हो रही किसानो कि मोटर केवल चोरी करने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में बाना भाटपचाना पुलिस को सफलता हासिल की है।