भोपालगढ़: एक साल से फरार अपहरण के आरोपी गणपत साटिया को गिरफ्तार किया गया, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालकर भय फैला रहा था
ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने एक साल से फरार चल रहे अपहरण प्रकरण के वांछित आरोपी गणपत साटिया पुत्र रूपाराम निवासी पीपाड़ रोड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर अपहरण और मारपीट के गंभीर आरोप हैं।जिला पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की।