नगर थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे सायबर ठगो के खिलाफ अभियान को लेकर मुखबिर ओट सायबर सेल की लोकेशन के आधार पर कार्यवाही करते हुए गांव डभावली के पास से तीन साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है।आरोपी जाहिर पुत्र हनीफ निवासी बास सावंत,ललित पुत्र सतीश निवासी गांव डभावली,धीरज पुत्र रतन सिंह निवासी पाटका को गिरफ्तार किया।