पेण्ड्रा रोड गौरेला: कोरबा से अमरकंटक होते हुए मैहर जा रही अर्टिगा कार और बोलेरो में हुई टक्कर, बोलेरो पलटी ग्राम ने का मामला
नेवसा देवराजपारा में कोरबा से अमरकंटक होते हुए मैहर की ओर जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाहन को ठोकर मार दी वही बोलेरो चालक जो विपरीत दिशा से आ रहा था उसने गाड़ी बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे उतरकर खेत में पलट गई कर सवार सात लोगों को आई मामूली चोट वही बोलेरो सवार तीन लोगों को भी मामूली चोट आई गौरेला पुलिस के द्वारा इलाज ।